रेल से कटकर महिला सहित दो मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_650.html
जौनपुर। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी गांव में वाराणसी फैजाबाद रेल मार्ग पर गेट नंबर 56 सी0 पर शनिवार की शाम एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताते हैं कि उक्त गांव में एक युवक इण्टर सिटी डाउन की चपेट में गया जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी उसने स्लेटी रंग का पैंट शर्ट तथा काले रंग का चप्पल पहने था। युवक रंग सांवला था । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस ने अथक प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो पाई तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इसी प्रकार खेतासराय के डोभी वार्ड निवासी एक महिला शनिवार की भोर में शौच के लिए गयी थीं कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताते हैं कि 50 वर्षीया किस्मत्ती देवी पत्नी लालता प्रसाद यादव भोर में शौच के लिए गयी थी तभी वाराणसी फैज़ाबाद रेल मार्ग पर गेट न0 56 सी के समीप उक्त अधेड़ महिला असंतुलित होकर ट्रेन की जद में आ गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी सुबह होते ही ग्रमीणों ने देखा तो हल्ला गुहार सुनकर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी जिससे उक्त शव की शिनाख्त हुई । जानकारी मिलने पर मौके पर पहुचे परिजनों ने आनन फानन में पंचनामा करके अंतिम संस्कार कर दिया