संकल्प दिवस है मुक्ति पर्व दिवसः श्याम लाल साहू

जौनपुर। भारतीय इतिहास में 15 अगस्त का दिन विशेष महत्व रखता है। आज का दिन भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता को ही दूसरे शब्दों में मुक्ति या मोक्ष कहते है। निरंकारी जगत में यह ऐतिहासिक दिन मुक्ति पर्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन जहां हम युगपुरूष बाबा अवतार सिंह एवं जगत माता बुद्धवन्ती सहित अन्य संतों के त्याग, तपस्या, बलिदान को याद करते हैं। उक्त उद्गार मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में ’मुक्ति पर्व दिवस’ पर उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये श्याम लाल साहू संयोजक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राधेश्याम द्विवेदी, जय प्रकाश, राजेश प्रजापति, उदय प्रताप वर्मा एसीओ, सचिन जायसवाल, सोनी, सुमन, शुभकरन, वंशलाल, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन उदय नारायण जायसवाल जी ने किया। इसी क्रम में संत निरंकारी सत्संग भवन नौपेड़वां, रामपुर, इजरी, जलालपुर, लखमापुर, केराकत, मुक्तिगंज, जासोपुर, सिकरारा, गौराबादशाहपुर, शाहगंज, मदरहा, मछलीशहर सहित अन्य ब्रांचों पर मुक्ति पर्व दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।

Related

news 2805967926949597019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item