चार सितम्बर को होगी कैलकुलेशन की दक्षता जांच
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_621.html
जौनपुर। EDUCARE संस्थान बच्चों के दिमाग से साधारण गणित के कैलक्युलेशन के डर को दूर करके तेज और सही
कैलकुलेशन करने की क्षमता विकसित करने के उद्द्येश्य से अबेकस की ट्रेनिंग प्रत्येक
रविवार कराता है। इसी क्रम में हमारा संस्थान चार सितम्बर को टी डी इण्टर कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर बच्चों में कैलकुलेशन की दक्षता जांच करने हेतु SPEEDOMATICS - 2016 कराने जा रहा है। जिसमे साधारण गणित के सवाल जैसे जोड़
(ADDITION), घटाना (सब्ट्रेक्शन), गुणा (MULTIPLICATION), भाग (DIVISION) के अत्यंत
ही साधारण सवालों की प्रतियोगिता होगी। जो बच्चा जितने प्रतिशत अंक प्राप्त करेगा,
उसे उतने प्रतिशत दक्षता का प्रमाणपत्र संसथान द्वारा दिया जायेगा। साथ ही अगर बच्चा हमारे संस्थान में अबेकस का प्रशिक्षण
लेना चाहता है तो उसे संस्थान द्वारा उतने ही प्रतिशत की ट्यूशन शुल्क में छूट भी दिया
जायेगा। अगर कोई बच्चा सिर्फ अपनी दक्षता ही जांच करना चाहता है तो प्रतियोगिता के
उपरांत उसे सिर्फ प्रमाणपत्र दिया जायेगा, कोर्स करने की कोई बाध्यता नहीं है।
प्रतियोगिता
से सम्बन्धित विस्तृत विवरण निम्न हैं -
BEGINNER’S LEVEL - CLASS
1 TO 4
LEARNER’S LEVEL - CLASS
5 TO 8
ADVANCED LEVEL - CLASS 9 TO 12
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने
हेतु शुल्क - Rs. 50 /-
परीक्षा की तिथि - 4 सितम्बर 2016
आवेदन पत्र (AAPLICATION
FORM) जमा होने की अंतिम तिथि 1-9-2016