चार सितम्बर को होगी कैलकुलेशन की दक्षता जांच

जौनपुर। EDUCARE संस्थान बच्चों के दिमाग से साधारण गणित के कैलक्युलेशन के डर को दूर करके तेज और सही कैलकुलेशन करने की क्षमता विकसित करने के उद्द्येश्य से अबेकस की ट्रेनिंग प्रत्येक रविवार कराता है।  इसी क्रम में हमारा संस्थान चार सितम्बर को टी डी इण्टर कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर बच्चों में कैलकुलेशन की दक्षता जांच करने हेतु SPEEDOMATICS - 2016 कराने जा रहा है।  जिसमे साधारण गणित के सवाल जैसे जोड़ (ADDITION), घटाना (सब्ट्रेक्शन), गुणा (MULTIPLICATION), भाग (DIVISION) के अत्यंत ही साधारण सवालों की प्रतियोगिता होगी। जो बच्चा जितने प्रतिशत अंक प्राप्त करेगा, उसे उतने प्रतिशत दक्षता का प्रमाणपत्र संसथान द्वारा दिया जायेगा।  साथ ही अगर बच्चा हमारे संस्थान में अबेकस का प्रशिक्षण लेना चाहता है तो उसे संस्थान द्वारा उतने ही प्रतिशत की ट्यूशन शुल्क में छूट भी दिया जायेगा। अगर कोई बच्चा सिर्फ अपनी दक्षता ही जांच करना चाहता है तो प्रतियोगिता के उपरांत उसे सिर्फ प्रमाणपत्र दिया जायेगा, कोर्स करने की कोई बाध्यता नहीं है।
प्रतियोगिता से सम्बन्धित विस्तृत विवरण निम्न हैं -
BEGINNER’S LEVEL - CLASS 1 TO 4
LEARNER’S LEVEL - CLASS 5  TO 8
ADVANCED  LEVEL - CLASS 9  TO 12
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु शुल्क - Rs. 50 /-
परीक्षा की तिथि - 4  सितम्बर 2016
आवेदन पत्र (AAPLICATION FORM) जमा होने की अंतिम तिथि 1-9-2016

Related

news 6436790019567959719

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item