दुर्व्यवस्था से लौटी सैकड़ों छात्रायें
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_615.html
जौनपुर। कन्या विद्याधन वितरण दुर्व्यवस्था से सैकड़ों छात्रायें चेक पाने से वंचित रह गयी जबकि उन्हे भीषण गर्मी में साढ़े चार घण्टे से अधिक बैठायें रखा गया। मंगलवार को टीडी कालेज के व्यायाम शाला में सदर तहसील के सभी विद्यालयों के 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्राओं को बुलाया गया और जहां सामान्य वर्ग के 437 पाने वाली छात्राओं को चेक देने के लिए सूचना चस्पा कर दिया गया। इससे कम अंक पाने वालों को बलरामपुर हाल तो माण्र्डेय हाल में कई बार दौड़ाने के बाद बड़ी मुश्किल से कार्यक्रम स्थल तक जाने दिया गया। हजारों छात्राओं को एक हाल में बैठाने से भीषण उमस व गर्मी से सभी पसीने से तरबतर रही। साढ़े तीन बजे 440 अंक पाने वालों को चेक देकर अन्य सभी को स्कूल में चेक मिलेगा कह कर जिलाविद्यालय ने अपना पल्ला झाड़ लिया। जिससे कई सौ छात्रायें मायूस होकर लौट गयी।