तहसील दिवस छोड़कर धरने पर लेखपाल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_600.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला इकाई ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को तहसील दिवस का बहिष्कार करते हुए सदर तहसील के सामने धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कृष्णानन्द पाण्डेय ने कहा कि लेखपाल संवर्ग में उत्पन्न एसीपी विसंगति को दूर किया जाये। लेखपाल संवर्ग का पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक एवं शैक्षिक योग्यता स्नातक किया जाय। उन्होने कहा कि लेखपालइ संवर्ग का कैडर पूर्ववत जनपदस्तीय करते हुए स्थानांतरण नीति में संशोधन किया जाय। कहाकि पांच लेखपालों पर एक राजस्व निरीक्षक कार्यालय के 626 पदों का सृजन किया जाय। शासन की विभिन्न योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए लेखपालों का लैपटाप उपलब्ध कराया जाय। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द तिवारी ने बताया कि 17 से 22 अगस्त तककार्य दिवसों में काली पट्टी बांधकर कार्य करेगें। 23 से 29 अगस्त तक पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मागंे न माने जाने पर 30 अगस्त तक अगले आन्दोलन की घोषणा की जायेगी। इस अवसर पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालबहादुर सरोज, उपमंत्री गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध, धीरेन्द्र सहित सैकड़ों लेखपाल मौजूद रहे।