कायस्थ महासभा ने की शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_581.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सोमवार को संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव के सिपाह स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षीय सम्बोधन में संस्थाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जिला उपाध्यक्ष जय आनन्द के पिता एसपी लाल व लखनऊ के पूर्व मेयर पद्मश्री एससी राय का निधन हो गया है। महासभा इन विभूतियों के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने मृत आत्मा की शांति व परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दें भगवान से प्रार्थना की। बैठक में विजय अस्थाना, रवि श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, दया शंकर निगम, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव, डा. रंजीत श्रीवास्तव, आनन्द मोहन, प्रमोद दादा, राजन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा आदि स्वाजातीय बंधु उपस्थित रहे। संचालन युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना ने किया।