चटकी लाठियां ,आठ घायल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_580.html
जौनपुर। मुगराबादशाहपुर थानान्तर्गत सराय चौहान ग्राम मे रविवार की देर रात जमीनी बिवाद को लेकर दो पक्षो मे जम कर मारपीट हो गयी जिसमे दोनो पक्षो से महिला समेत आठ लोग घायल हो गये । सराय चौहान. निवासी राम अचल यादव का अपने ही पड़ोसी राम दुलार से आराजी को लेकर विवाद चल रहा था जिस पर रविवार को एक पक्ष जबरिया कब्जा कर रहा था जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया गाली गलौज के बाद दोनो पक्षो मे देखते देखते लाठियां चटकने लगी । जसमे 60 वर्षीय राम अचल यादव ,75 वर्षीय शिव बहादुर ,50 वर्षीय बिजय बहादुर ,तथा सुशीला देबी 50 वर्ष ,चन्द्र प्रताप 26 वर्ष ,राम दुलार 60 वर्ष ,राम कृपाल 55 वर्ष ,तथा अमृत लाल 55 वर्ष घायल हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भेजा । जहां राम दुलार ,राम कृपाल ,अमृत लाल व बिजय बहादुर की हालत गम्भीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।