हत्यारोपी को आजीवन कारावास

जौनपुर । जिले के शाहगंज के ठकठौलिया गांव निवासी अमर प्रताप यादव उर्फ मुन्नू को शाहगंज रोडवेज स्थित उसके भाई की मिठाई की दुकान से 26/11/2010 को रात दस बजे बाइक से ले जाकर चाय में जहर देकर हत्या करने वाले आरोपी शम्भू शाहू निवासी पुराना चैक शाहगंज को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बुधिराम यादव ने हत्या व सम्पत्ति के दुर्विनियोग का दोषी पाते हुए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाया । आरोपी की लाश खुटहन रोड से पक्का पोखरा जाने वाले खड़ंजा पर मिलने की सूचना ग्राम प्रधान सुभाष ने रात दो बजे दिया । मृतक के घर वाले वहां पहुंचकर शिनाख्त किये । गवाहों ने अन्तिम बार आरोपी शम्भू के साथ मृतक को जाते देखा था । उस समय मृतक के पास करीब 16000 रूपये व मोबाइल आदि था । बाद में  आरोपी के पास से मृतक के 6 हजार रूपये व मोबाइल बरामद हुआ था। आरोपी पर मृतक का काफी रूपया बकाया था जिसे आरोपी नहीं दे रहा था ।  आरोपी मिठाईलाल को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया । इस घटना की एफआईआर मृतक के भाई सुभाष चंद यादव ने दर्ज कराया था ।

Related

news 2538127684615673322

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item