उप्र : पुलिस ने अपहृता को बरामद कर पास्को एक्ट के आरोपी को भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_572.html
भदोही । जिले की पुलिस ने
मंगलवार को पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहृत लड़की
को भी बरामद किया है। परिजनों की तरफ़ से कुछ दिन पूर्व औराई थाने में
प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।
जिले की औराई पुलिस को मंगलवार को मुखबीर के जरिए सूचना मिली
कि पास्को एक्ट का आरोपी वांछित किशन कुमार यादव उर्फ लल्ला निवासी
कैयरमऊ (नईबस्ती जीटी रोड) माधोसिंह रेलवे स्टेशन से भागने वाला है । एसआई
ओमप्रकाश सिंह फोर्स के साथ करीब 11.30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुँच अपहरण
के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।परिजनों की तरफ़ से औराई थाने में उसके
खिलाफ मु0अ0सं0 220/16 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 में मुकदमा दर्ज
कराया गया था । पुलिस के दावे के अनुसार आरोपी के कब्जे से अपहृता बरामद
करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।