पांच मुकदमों का संधि से किया गया निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_563.html
जौनपुर। परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र दीवानी न्यायालय के संधिकर्ता अधिकारी डा. दिलीप सिंह द्वारा सीमा प्रति घनश्याम निवासी नगपुर जलालपुर एवं शाहगंज मु.नं. 1393 सन् 2016 एवं इससे सम्बन्धित भरण-पोषण का मुकदमा एवं मु.नं. 149/14 तरन्नुम प्रति शफीक सहित अन्य दहेज अधिनियम एवं इससे सम्बन्धित भरण पोषण एवं विदाई के मुकदमों का निस्तारण संधि द्वारा किया गया। कुल 5 वादों का निस्तारण सुलह समझौता के अधार पर जिला जज/अध्यक्ष नन्दलाल, सचिव/सिविल जज राजीव पालीवाल, उभय पक्ष के अधिवक्ता, प्राधिकरण के राजेश यादव, जितेन्द्र सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।