
जौनपुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्तरीय स्थायी
समिति भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक अतुल
सक्सेना , सदस्य, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शमसी अजीज, त्रिभुवननाथ उपाध्याय,
जाफर एहसन जाफरी सदस्य उपस्थित रहे।बैठक के प्रारम्भ में प्रभारी
जिला सूचना अधिकारी/पदेन सचिव के.के.त्रिपाठी ने बताया कि उ0प्र0 श्रमजीवी
पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने एक प्रार्थना पत्र
दिनांक 24 अगस्त 2016 को जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराया जिसके साथ पत्रकार वृजराज चौरिया, एडवोकेट का प्रार्थना पत्र की छायाप्रति संलग्न है। श्री मिश्र
द्वारा जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है। इस
प्रकरण पर आज समिति के सदस्यों ने कार्यवाही की मॉग की। इस प्रकरण पर पुलिस
अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि प्रकरण की जॉच थानालाइन बाजार एवं पुलिस
क्षेत्राधिकारी नगर से करायी गयी जिसमें प्रकरण को असत्य बताने के बावजूद
गनर को लाइन हाजिर किया गया है तथा पत्रकारों की मॉग पर प्रकरण की निष्पक्ष
एवं बृहद जॉच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण अरूण कुमार श्रीवास्तव को
सौंपी गयी है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्यवाही की जायेगी। पुलिस
अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं प्रेस से मधुर सम्बन्ध बनाये रखने के लिए
शीघ्र ही थानाध्यक्षों के साथ पत्रकारों की बैठक की जायेगी।
जिलाधिकारी
भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं से अपील किया
है कि आगामी त्योहार/चुनाव के मद्देनजर समाचार पत्रों में खबरें तथ्य परक,
संतुलित एवं पुलिस/प्रशासन का पक्ष भी प्रकाशित किया जाय न कि भावना
आधारित खबरें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार संगठनों के
अध्यक्ष/मंत्री अपने हस्ताक्षर से जिले में कार्यरत पत्रकारों की सूची (
फोटोयुक्त परिचय पत्र, नाम, पता, मोबाइल नं0,समाचार पत्र का नाम, नियुक्ति
स्थल का नाम आदि) जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में 15 दिन के अन्दर उपलब्ध
करा दें ताकि सभी थानों में सूची उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यों से
आग्रह किया कि पत्रकारों के किसी भी प्रकरण में बैठक का इन्तजार न किया
जाय, तत्काल मेरे समक्ष लाया जाय ताकि उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके।