बन्धक बनाकर दुकानदार को लूटा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_553.html
जौनपुर । जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के फैजाबाद रोड ताखा पूरब गांव स्थित एक खाद व बीज की दुकान पर पहुचे हौसला बुलंद बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े दुकान स्वामी को बंधक बना चाकू की नोक पर आठ हजार रुपये लूट लिये और भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को इस आशय की तहरीर दिया है। बताते हैं कि धर्मराज यादव पुत्र रघुनंदन यादव निवासी अरगुपुर खुर्द का फैजाबाद मार्ग पर उज्जवल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से उर्वरक व बीज की दुकान है। वाइक सवार दो युवक दुकान पर आये। खाद देखने के बहाने दुकानदार धर्मराज को अन्दर स्थिति गोदाम में ले गये। वहां दोनों ने उनके ही गमछे से पीछे से दोनों हाथ बांध दिया व लातों से पीटते हुये व चाकू दिखा दुकान के गल्ले की चाभी छीन लिया। बाहर निकल गोदाम के दरवाजे पर कुंडी लगा दी। दुकान में पहुंच गल्ला खोल अंदर रखा आठ हजार रुपये ले चम्पत हो गये। किसी तरह पीडित छत पर पहुच राहगीरों को गुहार लगा कुंडी खुलवाया व परिजनों को जानकारी दी। दिनदहाड़े हुये इस वारदात से व्यवसायी वर्ग में खौफ व्याप्त है। वही यह वारदात पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।