पूविवि में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर अव्वल हुये पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_548.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘भारत की आजादी’ कार्यक्रम के तहत द्रौपदी महिला छात्रावास में दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ। इस दौरान निबन्ध, लेखन, वाद-विवाद, भाषण, रंगोली, पोस्टर, नाटक, एकल गीत व एकल नृत्य का कार्यक्रम हुआ जहां छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। समारोह की मुख्य अतिथि डा. वंदना राय थीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में झांसी मिश्रा, अपर्णा सिंह गौर, जया शुक्ला, अनामिका शुक्ला, डा. नुपूर तिवारी, डा. सरिता सिंह थीं। निबंध प्रतियोगिता में ज्योति ज्वाला, वाद-विवाद में रूचि सिंह, भाषण प्रतियोगिता में सुरभि सिन्हा, पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा कुशवाहा, रंगोली व एकल गायन में प्रीति पाठक, एकल नृत्य में लक्ष्मी यासमीन अव्वल रहीं। नाट्य प्रतियोगिता में वृद्धा आश्रम पर आयोजित नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। इसमें रूचि ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिला। सम्पूर्ण समारोह चीफ वार्डेन डा. सुरजीत यादव, द्रोपदी छात्रावास की वार्डेन डा. रूश्दा आजमी, मीराबाई छात्रावास की वार्डेन पूजा सक्सेना की देख-रेख में हुआ। समारोह का संचालन छात्रा सुप्रिया सिंह व लक्ष्मी यासमीन संयुक्त रूप से किया। अन्त में हर्षिता सिंह ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।