आधी रात बाद नशे में धुत सिपाहियो ने लाईनबाजार में किया ताण्डव, दुकानदार को पीटा, किया तोड़ फोड़
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_539.html
जौनपुर।
खाकी वर्दी का जो खौफनाक चेहरा मंगलवार की आधी रात में नजर आया उसे देखकर
अब तो लगता है उत्तर प्रदेश में सचमुच जगंलराज आ गया है। कल रात लाईनबाजार
में चार सिपाहियो ने बंद हो चुकी एक अण्डे की दुकान के मालिक से शराब पीने
के लिए ग्लास और पानी मांगा। दुकानदार ने जब पानी ग्लास देने से मना किया
तो आग बबुला होकर चारो सिपाहियों ने उसे जमकर मारने पीटने के बाद दुकान में
तोड़फोड़ किया। ये चारो आरोपी सिपाही पुलिस लाईन में तैनात बताये जा रहे है।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के लाईनबाजार में डाक बंगला रोड स्थित आशीष गुप्ता नामक युवक अण्डा की दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है। कल रात मे वह करीब दस अपनी दुकान बंद करके शो रहा था। करीब साढ़े बारह बजे नशे में धुत होकर उसके पास पहुंचकर ग्लास और पानी मांगा। दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो चुका है अब मै पानी ग्लास नही दुंगा। इतना सुनते ही चारो सिपाही आग बबुला होकर उसे गालियां देने लगे मना करने पर दुकानदार के छोटे भाई की जमकर पिटाई किया दुकान में तोड़फोड़ किया। शोर शराबा सुनकर बाजार के अन्य दुकानदार गहरी नींद में उठकर मौके पर पहुंचने लगे तो चारो खिसक लिये। इस मामले पर सीओ सिटी ने इस मामले पर जांच करके कार्यवाही की बात कही है।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के लाईनबाजार में डाक बंगला रोड स्थित आशीष गुप्ता नामक युवक अण्डा की दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है। कल रात मे वह करीब दस अपनी दुकान बंद करके शो रहा था। करीब साढ़े बारह बजे नशे में धुत होकर उसके पास पहुंचकर ग्लास और पानी मांगा। दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो चुका है अब मै पानी ग्लास नही दुंगा। इतना सुनते ही चारो सिपाही आग बबुला होकर उसे गालियां देने लगे मना करने पर दुकानदार के छोटे भाई की जमकर पिटाई किया दुकान में तोड़फोड़ किया। शोर शराबा सुनकर बाजार के अन्य दुकानदार गहरी नींद में उठकर मौके पर पहुंचने लगे तो चारो खिसक लिये। इस मामले पर सीओ सिटी ने इस मामले पर जांच करके कार्यवाही की बात कही है।