चोरों नें सेंध काट लाखों के जेवर उडाये
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_530.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) केराकत कोतवाली अन्तर्गत टडवां गांव में चोरों नें बीती रात सेंध काटकर लाखों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
केराकत कोतवाली अन्तर्गत टडवां गांव निवासी प्रमोद खैरवार के घर
में चोरों नें पीछे से सेंध काटकर दो अटैची, तीन हजार नगद, दो सोनें का
मंगलसूत्र,एक सोने की अंगूठी, दो पायल मीना और कीमती कपडे गायब कर दिये।
भुक्त भोगी द्वारा घटना की सूचना केराकत कोतवाली में दे दी गयी है।