शिक्षक आर पार लड़ाई को तैयार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_521.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक बीआरपी इण्टर कालेज में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ी पुरानी पेशन बहाली को लेकर 21 अगस्त से लखनऊ में शुरू हो रहे आमरण अनशन में प्रतिभाग व समर्थन पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेशन बहाल करने के लिए लखनऊ में आर पार की लड़ाई के लिए शिक्षक कमर कस चुका है। आवश्यकताहै कि अधिक संख्या में जिले से शिक्षक वहां पहुंचे जिससे सरकार झुकने को बाध्य हो। जिला मंत्री शैलेद्र सरोज ने कहा कि पुरानी पेशन बहाली तक आमरण अनशन जारी रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकेशर यादव नेग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन के शिक्षक रामराज गौतम के खिलाफ साजिश के तहत पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही कड़े शब्दों में निन्दा की गयी। पोस्को जैसी पुलिस की कार्यवाही निरस्त करने की मांग की गयी। चन्दसेन, यादवेन्द्र यादव, अजीत चैरसिया, चन्दशेखर, आदि ने सम्बोधित किया।