दो माह बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_498.html
जौनपुर। रिजवी लर्नर्स
एकेडमी विद्यालय के शिक्षकों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिला
प्रशासन का इस मामले में अनदेखी तथा विद्यालय प्रशासन की जो सी.बी.एस.ई.
बोर्ड विरोधी नीतियों के चलते शिक्षकों को दो माह बीत जाने के बाद भी न्याय
नहीं मिल पाया। इससे क्षुब्ध होकर शिक्षकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी
देते हुए तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया है। धरने के दूसरे दिन
निष्कासित शिक्षकों के पक्ष में अनेकों अभिभावक, छात्र एवं अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डा. अजय कुमार दूबे ने अपना समर्थन
दिया और कहा कि इनके न्यायोचित मांगों को अविलम्ब पूर्ण किया जाना चाहिए।
यदि इनके साथ उचित न्याय नहीं होता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन चलायेगा।
माध्यमिक
शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने पर
भी विद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने पर
विवश होकर पूरे शहर में जुलूस के रूप में आंदोलन किया जायेगा।
इस
अवसर पर पूर्वांचल नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मयंक सिंह के नेतृत्व
में पचासों नौजवानों ने धरने पर उपस्थित होकर जिला प्रशासन एवं रिजवी
लर्नर्स एकेडमी के प्रबंध तंत्र को चेताया कि शीघ्र ही ससम्मान शिक्षकों की
वापसी नहीं होती है और साथ ही सी.बी.एस.ई. बोर्ड इलाहाबाद व सी.बी.एस.ई.
बोर्ड दिल्ली शीघ्र ही इस मामले को संज्ञान में लेकर कोई न्यायोचित
कार्यवाही नहीं करता है तो मजबूर होकर पूरे जिले के अंदर एक जुलूस निकालकर
विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।
पूर्वांचल
प्रभारी अनुराग मिश्र ने कहा कि धरने के तीसरे दिन पूरे कलेक्ट्रेट परिसर
में भ्रमण कर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता विनय सिंह, किसान
नेता उदल यादव, कैरियर पाॅइंट के डायरेक्टर एमबी सिंह, जिला प्रवक्ता
आशुतोष त्रिपाठी, विकास पाण्डेय, विवेक सिंह, रमेश मौर्य, कृष्ण कुमार
गिरी, सद्दाम हुसैन, अवनीश पाण्डेय, आबिश इमाम, राजेश, सैफ सहित तमाम छात्र
एवं अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक अनिल कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद
शिक्षक कीर्ति सिंह ने व्यक्त किया।