देश के आन बान शान के लिए बन जाऊगी लक्ष्मीबाई

मछलीशहर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के तमाम विद्यालयो में 70वा स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृत कार्यक्रम पस्तुत कर देश के आन बान व् शान के रक्षा के लिए कसमे ली गयी।रघुबीर महाविद्यालय में सांस्कृत कार्यक्रम पस्तुत करते हुए छात्राओ ने पड़ोसी मुल्क का बगैर नाम लेते हुए चेतावनी दी कि जिस बारूद पर तुम गर्व करते हो और जितना बारूद तुम्हारे देश में है उससे ज्यादा हिन्दुस्तानी दीपावली में फोड़ देते है छात्राओ में पड़ोसी मुल्क को चेतावनी भरे लहजमे में कहा कि इतिहास उठा कर देख ले देश के लिए सभी धर्म व् मजहब के लोगो ने अपनी हसते हसते जान दे दी है और अगर देश के लिए मौका मिला तो हम सब देश की बहने रानी लक्ष्मीबाई बन कर जिस दिन जंग में कूद जाउगी उसी दिन पाकिस्तान तुम्हारा नाम केवल इतिहास बन कर रह जाएगा और भूगोल से नक्शा समाप्त करते हुए पाकिस्तानी धरती पर भारत का तिरंगा फहरा दूँगी इस लिए होश में आ जाओ और भाई बन कर रहोगे हो कलाई में राखी बाध दूँगी और दुश्मन बन कर आओगे तो अपने उसी हाथो से संहार कर दूँगी कार्यकम का संचालन विद्यालय की छात्रा रश्मी तिवारी ने किया।इसी प्रकार ऍमयू मार्डन स्कूल की छात्राओ ने सांस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से सभी में देश प्रेम का जोश भरते हुए कहा कि कोई भी देश हमे बिखेर नही सकता और हिन्दुस्तान पर निगाह उठाने वालो को ही समाप्त कर दिया जाएगा।पड़ोसी देशो को उपदेश देते हुए कहा कि हम भाई चारे के पुजारी है और महात्मा गांधी के बताये हुए मार्ग पर चलते है लेकिन जब प्रेम से नही मानोगे और आवश्यकता पड़ी तो सब सरदार भगत सिंह व् चंद्रशेखर आजाद बन जायेगे और उसे समाप्त कर देगे।इसी प्रकार सिटी मांटेसरी स्कुल के छात्राओ ने सांस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे देश में न कोई हिन्दू है न कोई मुसलमान देश के लिए हम सब साथ में जीते व् मरते है और इतिहास उठा कर देख लो जब जब देश ने खून मागा है तब तब हम सब हिन्दू व् मुसलमान भाई साथ साथ जंग लड़ कर अपने खुनो से सींचकर बाग़ तैयार किये है इतना ही नही होली दीपावली ईद साथ साथ मिलकर भाईचारे से मनाते है।

Related

news 4260287062350992468

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item