पुलिस की उदासिनता और स्थानीय जनता की संवेदन हीनता के कारण गई एक छात्र की जान

जौनपुर। लाईनबाजार थाने की पुलिस की घोर लापरवाही और स्थानीय जनता की संवेदन हीनता के कारण आज एक छात्र की जान चली गयी। बीआरपी इण्टर कालेज के पास एक बाईक सवार टीडी इण्टर कालेज का े एक छात्र सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया था स्थानीय जनता ने फोन करके पुलिस को सूचना दिया। मात्र चंद कदम की दूरी पर स्थित टीडी कालेज की चैकी के तैनात सिपाही आधे घंटे बाद भी नही पहुंचे। उधर इस रास्ते से गुजर रहे सैकड़ो छात्र-छात्राए और राहगीर तमाशबीम  बने रहे।  इसी बीच एक महिला उसकी मदद के लिए आगे आयी उसने एक आटो रिक्से पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। छात्र की जान बचाने में नपुशंक दिखने वाली पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए अपनी मर्दानगी जमकर दिखाई।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कुद्दुपुर गांव का निवासी व टीडी इण्टर कालेज के 11 वीं का छात्र नितिन कुमार यादव आज दिन में मोटर साईकिल द्वारा तेज रफ्तार से रोडवेज की तरफ जा रहा था जैसे ही वह बीआरपी कालेज के पास पहुंचा उसकी बाईक फिसल गया। जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी  होकर सड़क पर तड़फ्ता़ रहा था। इस रास्ते से सैकड़ो छात्र-छात्राएं और राहगीर गुजर गये और यह छात्र तड़फ्ता रहा। इसी बीच एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाले एक बेबी नामक महिला को उसका दर्द देखा नही गया वह उसकी जान बचाने के लिए एक आटो रिक्शा पर लादकर जिला अस्पताल ले गयी। वहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। डेडबाडी को मरचरी में रख दिया गया। सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंचकर अपने बेटे को देखने के लिए मरचरी खुलवाया। उन्हे शक था कि उनका बेटा जिन्दा है जिसके कारण वे लोग उसे लेकर कई अस्पताल ले गये सभी ने उसे मृत ही बताया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार वाले और उसके साथी छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को लेकर घर की तरफ कुच कर गये। इसी बीच लाइन बाजार थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंच गयी। शव को अपने कब्जे में लेने में पुलिस ने जमकर मर्दानगी दिखाई जहां आक्रोशित छात्रो को जमकर धकियाया वही उनके परिवार वाले के साथ बदसलूकी किया।

परिवार वाले के आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए डा0 युसुफ अली अंसारी ने कहा कि छात्र पहले की मृत आया था जिसे मैने ही डेड घोषित किया।




Related

news 1640907915037666021

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item