फर्जी मुकदमा वापस नही लिया गया तो होगा आन्दोलन: रमेश सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई की  एक आकस्मिक बैठक जनपद के अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संगठन के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थितजनों ने एक स्वर से ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन के प्रवक्ता रामराज गौतम पर फर्जी आरोप के तहत पुलिस द्वारा दर्ज किये गये छेड़खानी के मुकदमे की कड़ी निन्दा की गयी। संगठन के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक इसी तरह से अपनी शिष्या के विरुध फर्जी आरोप में फंसाया जायेगा तो वह ईमानदारी से कैसे अपने गुरुतर दायित्व का निर्वहन कर पायेगा। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है तथा चेतावनी देते हुये कहा कि यदि फर्जी मुकदमा शीघ्र ही वापस नहीं लिया गया तो संगठन जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
    जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने उक्त विद्यालय पर जाकर शिक्षकों तथा अन्य विद्यार्थियों से वार्ता में उक्त शिक्षक को निर्दोष बताया गया। डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, डा0 राकेश सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष ने बिना जांच-पड़ताल किये ही मुकदमा पंजीकृत कर दिया जो घोर निन्दनीय है। बैठक का संचालन करते हुये जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज कालीकुत्ती के कार्यरत व्यायाम शिक्षक श्री रामफेर प्रेचता जिनकी आयु 60 वर्ष थी के आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुये ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। बैठक में शशि प्रकाश मिश्र, विजय बहादुर यादव, रविन्द्र प्रसाद मिश्र, अतुल सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, गजाधर राय, आशीष मिश्रा, आजम खां, अरविन्द सिंह सिरसी,  प्रेम बहादुर सिंह, अजय प्रकाश सिंह,राणा प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, तेरस यादव, गजेन्द्र ंिसंह, जयकिशुन यादव, रामसेवक राम, संतोष ंिसंह, समर बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, बी.डी. सिंह, राम अचल यादव, प्रमोद सिंह, अशोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Related

news 817446575352635110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item