कोर्ट में अबूझ पहेली बनी महिला
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_456.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में सीजेएम अभिनय मिश्र की कोर्ट में सुरेरी पुलिस द्वारा पेश की गई एक विक्षिप्त महिला अबूझ पहेली बन गई है। जहां विवाहिता की हत्या का आरोपी पति उसे अपनी पत्नी बता रहा है वहीं विवाहिता की मां ने कोर्ट में कहा कि यह मेरी बेटी नहीं है। दहेज हत्या के मुकदमे से बचने के लिए ससुराल वाले उसे ही विवाहिता बता रहे हैं। विवेचक ने कोर्ट में कहा कि डीएनए जांच से विक्षिप्त महिला की स्थिति स्पष्ट होगी क्योंकि वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। तब तक कोर्ट ने महिला को उचित देखरेख व चिकित्सा के लिए सीएमओ को सुपुर्द करने का आदेश दिया। प्रेमनाथ पाठक निवासी गाजीपुर ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी बहन अनीता उर्फ मोना को सुरेरी के भदखिन गांव निवासी अनीता के पति विकास दूबे, सास, ससुर, ननद ने 1 जून को अनीता की दहेज हत्या कर लाश गायब कर दिए। 29 जुलाई को कोर्ट के आदेश पर थाना सुरेरी में प्राथमिकी दर्ज हुई। उधर अनीता के ससुर पारसनाथ दूबे ने अनीता को विक्षिप्त बताते हुए 1 जून को घर से गायब होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया। गुरुवार को एक विक्षिप्त महिला को अनीता बताते हुए पति विकास व ससुर ने रामपुर बाजार में पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश विक्षिप्त महिला को देख अनीता की मां ने कहा कि यह मेरी बेटी नहीं है। हत्या के मुकदमे से बचने के लिए इस विक्षिप्त महिला को अनीता के पति व ससुराल वाले अनीता बता रहे हैं।