लावारिस अवस्था में मिला बालक
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_452.html
जौनपुर। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संजय उपाध्याय ने बताया कि जौनपुर जनपद
थाना लाइन बाजार अन्तर्गत वाजिदपुर तिराहा पर एक बालक (8-9) वर्ष का
लावारिस अवस्था में मिला। जिसकी प्रस्तुति न्यायालय के समक्ष काशीम अली
द्वारा कराया गया। बालक अपना नाम पता कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। जिसका
मेडिकल परीक्षण कराया गया। परिवार पहचान न हो पाने के कारण बालक को उचित
संरक्षण हेतु राजकीय बालगृह (शिशु) शिवकुटी इलाहाबाद में संरक्षण हेतु आदेश
पारित कराया गया।