बीएसए की कार्यशैली शिक्षक सांसत में
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_438.html
जौनपुर । बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रणाली के चलते अध्यापकों सहित कर्मचारी परेशान है । आलम यह है कि पूरे बिभाग को शासन से दन्डित कराने का कुचक्र रचा जा रहा है । ज्ञात हो कि शासन से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले मे रिक्त पदो की सूचना मांगा तो बीएसए ने शासन को गोल मटोल रिपोर्ट दिया। सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक शिक्षक संख्या के बिषयक रिपोट अलग अलग नही दिया रिपोर्ट मे सीधे 548 रिक्त पद बता दिये गये । सचिव परिषद ने 535 सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक इस जनपद को भेज दिया अब सचिव के निर्देश अनुपालन नही हो रहा है । अध्यापक आदेश लेकर भटक रहे है ।इसमें तकनीकी समस्या यह कि रिक्त पद पर इस जनपद में ही बड़ी संख्या मे शिक्षको का प्रमोशन होना है । यदि बाहर से शिक्षक ज्वाईन किये तो बेतन कहां से दिया जायेगा । अध्यापकों का प्रमोशन रूक जायेगा । इस समस्या को लेकर पूरा बिभाग शिक्षक कर्मचारी सभी परेशान है । शिक्षक पढ़ाने के बजाय धरना प्रदर्शन करने में लग गये है। विभाग के बाबू प्रमोशन के नाम पर धन वसूली कर रहे है। अभी कुछ ही दिन पूर्व बीएसए के विवेक शून्य कारनामो के चलते बिभाग के सचिव ने प्रतिकूल प्रविष्टि देकर दन्डित किया है।