‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित
    जफराबाद, जौनपुर। हमें देश के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुये उनके रास्तों पर चलने की जरूरत है। हमारा देश सवा अरब की आबादी के साथ नौजवानों की ऊर्जा से भरा हुआ है लेकिन अफसोस है कि अब तक इन ऊर्जाओं को सही दिशा में लगाने में हमारे देश की पिछली सरकारें निष्क्रिय रही। उक्त बातें शुक्रवार को जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के इटाएं बाजार के अर्श पब्लिक स्कूल में प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता व प्रताप फाउंडेशन के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा। उन्होंने उपस्थित हजारों युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। देश के विकास के लिए अब नौजवानों को आगे आने की जरुरत है। भारत उदय की जिम्मेवारी अब आप के हाथों में है। उन्होंने कहा की विश्व में सबसे ज्यादा आबादी वाला हमारा देश आज ओलम्पिक खेल में गोल्ड मेडल के लिये तरस रहा है। युवाओं से नशामुक्त व गुंडामुक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। इसके पूर्व रामनगर विकास खंड के सैनिक, शहीद परिवार एवं ग्राम प्रधानों को स्मृति-चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, रमाकांत पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शैलेन्द्र, डा. नरेंद्र, मुकेश आदि ने भी लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताड़केश्वर सिंह व संचालन विजय जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में विपुल चैबे, समर सिंह, भावना सिंह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विशाल, प्रिंस, संजीव, दिग्विजय, रानू, अभिषेक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7554616550329849638

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item