पांच दुकानों का चटकाया ताला
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_415.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार में चोरों ने ताला तोड़कर पांच दुकानों से लाखों का माल पार कर दिया। मंगलवार को सवेरे घटना की जानकारी होने पर व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। बताते हैं कि चोरों ने मन्नू सर्राफा की दुकान से दो किलो चांदी, सोने की एक अंगूठी और चेन, गौरव मडिकल स्टोर से 30 हजार की दवा, अभिषेक आटोपार्टस से 22 नकद, वकील किराना से दो हजार नकद तथा अन्य सामान तथा नन्द लाल बीज भण्डार से हजारों नकद पार करने में चोर सफल रहे। सूचना देने पर पुलिस ने पहुंचकर छान बीन किया।