भदोही डीएम ने ब्लैकबोर्ड पर सवाल लिख परखी शिक्षा की जमीनी सच्चाई, दो शिक्षिकाओ के निलंबन का आदेश
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_412.html
भदोही। भदोही जिले के जिलाधिकारी
प्रकाश बिन्दु अपने पूरे रव में हैं । शनिवार को लगातार दूसरी बार स्कूलों
में निरीक्षण किया । डीएम खुद शिक्षक की भूमिका में दिखे । उन्होंने
ब्लैकबोर्ड पर लिख कर नौनिहालों से उनकी ज्ञान क्षमता का आकलन किया ।
जिलाधिकारी की इस तेजी से शिक्षकों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में हड़कंप मचा
है । बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षक और आंगनवाड़ी सेविका और सहायक
शिक्षिका को निलम्बित करने का आदेश दिया है ।
जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय जोरई, समही
लक्ष्मण पट्टी और मूूॅसी का निरीक्षण किया । स्कूलों में पहुँच कर वे
स्यामपट पर लिखते रहे तथा बच्चों से सवाल भी पूछते रहे। डीएम एक अध्यापक
की भूमिका में नजर आ रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय
मॅूसी के सहायक अध्यापक आशा कुमारी एवं तनुजा के बिना सूचना के गायब मिलने
पर तत्काल निलम्बित करने का निर्देश दिया इसी प्रकार विद्यालयो में
जिलाधिकारी ने निर्धारित मीनू के अनुरूप मिड डे मिल पठन-पाठन गुणवत्ता एवं
अध्यापकों की उपस्थित आदि पर जोर देते हुए कहा कि जहॉ भी ऐसी पुर्नावृत्ति
मिलेगी वहॉ के एबीएसए के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने
बेसिक शिक्षा अधिकारी को आगाह किया है कि सर्तकता के दृष्टि से विद्यालयों
में अध्यापको की उपस्थिति एवं पठन-पाठन मिड डे मिल के प्रति सक्रिय होकर
क्रियान्वयन कराए। औचल निरीक्षण के दौरान आगनवाड़ी केन्द्र जोरई, एवं मूॅसी
का पूर्ण रूप से ताला बन्द देखकर डीएम की भृकुटी तन गई। बोले शासन की
महत्वपूर्ण योजना हौसला पोषण मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के
साथ खिलवाड़ करने वाले सम्बन्धित सीडीपीओ को किसी भी कीमत पर बक्सा नही
जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस केन्द्र में लापरवाही मिली वहाँ के सुपरवाईजर
और कार्यकर्ती के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी अपने औचल
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोरई चकटोडर का
भी निरीक्षण किया । जहाँ सफाई व्यवस्था और जर्जर भवन और तैनात
डा.सुरेन्द्र बिन्द के न मिलने पर ‘‘कारण बताओं नोटीस’’ जारी करते हुए
अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया है । अस्पताल परिषर में ही वहॉ की
व्यवस्थाओं से घोर नराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को मोबाइल
फोन के माध्यम से खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जनपद के समस्त सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर सफाई व्यवस्था दवाओं
की उपलब्धता तथा चिकित्सको की नियमित उपस्थिति बनी रहे, यह भी कहे की इस
कार्य में शिथिलता बरतने वाले चिकित्सको को किसी भी किमत पर नही माफ करेंगे
। आगाह किया है कि अपनी-अपनी कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा मुझे कठोर
कदम उठाने होगे।