क्रास कन्ट्री रेस संदीप कुमार प्रथम
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_411.html
जौनपुर । जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर क्रास कन्ट्री रेस बालक प्रतियोगिता का आयोजन कुत्तूपुर बाईपास तिराहे से प्रारम्भ होकर खानपुर सिद्दीकपुर आईटीआई से होते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर रेस प्रारम्भ किये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डा0 आर के रावत चिकित्साधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को अपने पुरस्कार वितरण किये। समापन व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को क्रमशः अशोक कुमार सोनकर कुश्ती, व निर्भय सिंह कबड्डी। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्राधिकारी सदर आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 82 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें संदीप कुमार प्रथम, शिव शंकर पाल द्वितीय, दल सिंगार यादव तृतीय, अजय कुमार यादव चतुर्थ, विशाल यादव पंचम, धीरज कुमार षष्ठम रहे।