त्रिभुवन यादव जैसा थानाध्यक्ष तैनात किया जाय लाईनबाजार में

जौनपुर। टीडी पीजी कालेज का छात्र संघ चुनाव रक्त रंजित रहा है। इस चुनावी जंग ने अब तक एक दर्जन से अधिक लाशे बिछ चुकी है आधा दर्जन से अधिक छात्र गोली लगने के कारण विकलांग हो चुके है। अभी हाल में दो छात्र गुटो में हुई मारपीट गोलीबारी और बमबाजी की वारदात को छात्र संघ चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसी स्थित इस इलाके के लाईनबाजार थाना और टीडी कालेज चैकी पर तेज तर्रार दारोगोओं को पोस्ट करने की आवश्कता है। टीडी कालेज व आसपास के रहने वाले लोगो का मानना है कि त्रिभुवन यादव जैसे दारोगा ही यहां स्थिति को सम्भाल सकते है।
बताते चले कि दो वर्ष पहले टीडी कालेज चैकी प्रभारी त्रिभुवन यादव हुआ करते थे। उनके कार्यशैली के कारण अराकतत्व यह इलाका छोड़ दिया ही था साथ आम आमदमी उनके सामने आने से सहमता था। क्यो कि वे फालतू चैराहाबाजी चाय पान की दुकानो पर गप्पे मारने वालो को नैतिकता का पाठ पढ़ाने से नही चुकते थे। इसी कारण कई लोगो ने उनकी शिकायत एसपी से करके हटवा दिया था। लेकिन 2015 छात्र संघ चुनाव शुरू हुआ तो एसपी ने उन्हे टीडी कालेज पर स्पेशल ड्यूटी लगा दिया था जिसके कारण पूरा चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। स्थानीय जनता की मांग है कि एक बार फिर समय आ गया है कि लाईनबाजार थाना और टीडी कालेज चैकी पर त्रिभुवन यादव जैसा तेज तर्रार दारोगा पोस्ट किया जाय।


Related

news 2339197387375068082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item