जयंती पर याद की गयी महारानी अवंति बाई
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_390.html
हैदराबाद। प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना रानी अवंतीबाई की 186 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.
कारवां के लोध क्षत्रिय नगर व जुमेरात बाजार स्थित रानी अवंति बाई चौक में विशेष कार्यकर्मो का आयोजन किया गया.
कारवां
के लोध क्षत्रिय नगर में इन्दर सिंह, शिवकुमार सिंह, सुधीर सिंह द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए समाजसेवी पी. लाल सिंह ने रानी अवंती
बाई की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रथम स्वाधीनता
संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद वीरांगना रानी अवंतीबाई
के प्रति गौरे इतिहासकरो द्वारा इसे नज़रअंदाज़ किया गया. उन्होंने कहा कि
अवंति बाई ने अंग्रेज़ो के दाँत खट्टे करते हुए अपनी भूमि के लिए संघर्ष
किया और 20 मार्च, 1858 को शहीद हो गयी. उन्होंने कहा कि लोधी समाज
सदैव रानी अवनति बाई के बताए मार्गो पर चलेगा।
अवसर
पर अमर सिंह आराकस, विनेश सिंह किल्लेवाले, दिनेश सिंह हज़ारी, फूल सिंह,
जोगिन्दर सिंह, निर्मेष सिंह, राजू सिंह व अन्य उपस्थित थे.
rani avvanti bai amar hai
जवाब देंहटाएं