फोटोग्राफी दिवस पर फाटोग्राफर हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_388.html
जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटाग्राफर का सम्मान समारोह कुमुद नर्सिंग होम के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी कला व अपनी प्रतिभा के बल पर एक मुकाम हासिल करने वाले फोटोग्राफर श्री बादल चक्रवर्ती, आशीष श्रीवास्तव, संजय शर्मा, अजीत चक्रवर्ती, अनिल विश्वकर्मा, संजय चैरसिया, विनोद कुमार, उमेश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फोटोग्राफी से इन्सान का सदैव लगाव रहा है। फोटोग्राफी के माध्यम से ही पूर्व में हो चुकी चीजों को स्मृति के रूप में संजोकर रखा जाता है और समय समय पर ये पूर्व की फोटो देखकर ही इंसान प्रसन्न होता है।
डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा कि अच्छी फोटोग्राफी देखकर दिल खुश हो जाता है। खूबसूरत दृश्यों एवं खास क्षणों को व मूड को सही तरीके से क्लिक करके फोटोग्राफर हम सभी के सम्मुख प्रस्तुत करता है। फोटो की इस सुन्दरता को कैमरे में उतारने में फोटोग्राफर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि फोटो बहुत ही सुन्दर खीचती है और वह मन मोह लेती है। लेकिन कैमरे के पीछे के इंसान को हम नहीं देख पाते आज लायन्स क्लब ने फोटोग्राफर को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है।
संचालन सै0मो0 मुस्तपफा ने किया आभार संजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया, इस अवसर पर अरूण त्रिपाठी, महेन्द्र नाथ सेठ, रवि श्रीवास्तव, गोपी चन्द साहू, राम कुमार, मदन गोपाल, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल,राजन बैंकर, राकेश जायसवाल, राजेश किशोर श्रीवास्तव, विक्रम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा कि अच्छी फोटोग्राफी देखकर दिल खुश हो जाता है। खूबसूरत दृश्यों एवं खास क्षणों को व मूड को सही तरीके से क्लिक करके फोटोग्राफर हम सभी के सम्मुख प्रस्तुत करता है। फोटो की इस सुन्दरता को कैमरे में उतारने में फोटोग्राफर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि फोटो बहुत ही सुन्दर खीचती है और वह मन मोह लेती है। लेकिन कैमरे के पीछे के इंसान को हम नहीं देख पाते आज लायन्स क्लब ने फोटोग्राफर को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है।
संचालन सै0मो0 मुस्तपफा ने किया आभार संजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया, इस अवसर पर अरूण त्रिपाठी, महेन्द्र नाथ सेठ, रवि श्रीवास्तव, गोपी चन्द साहू, राम कुमार, मदन गोपाल, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल,राजन बैंकर, राकेश जायसवाल, राजेश किशोर श्रीवास्तव, विक्रम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।