मछलीशहर सांसद ने माली समाज के अध्यक्ष छोटे लाल का किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_376.html
जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के नवचयनित जिलाध्यक्ष छोटे लाल माली के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद राम चरित्र निषाद रहे। इस मौके पर सर्वप्रथम छोटे लाल श्रीमाली का स्वागत करते हुये मुख्य अतिथि श्री निषाद ने समाज के उत्थान के लिये हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से माली समाज एक-एक फूल चुनकर माला तैयार करता है और पूरे समाज में अपने पुष्पों द्वारा महक बिखेरता है, उसी प्रकार नवचयनित जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली समाज को एक नयी दिशा देने का कार्य करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमाी सहित अपना दल के मण्डल प्रभारी पप्पू माली, प्रमोद माली ने सुजानगंज क्षेत्र के हटिया गांव निवासी राम गरीब माली के दीवार गिरने से हुई मौत पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग किया जिस पर सांसद श्री निषाद ने प्रशासनिक मदद देने का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि डा. विजय शंकर पटेल एवं संचालन प्रमोद माली ने किया। इस अवसर पर जगदम्बा प्रसाद माली, मंगला प्रसाद श्रीमाली, सुरेन्द्र माली, राजकुमार माली, जय नरायन पण्डा, शिव नारायण पण्डा, आशीष माली, मानिक चन्द सेठ, रवि श्रीवास्तव, जयसिंह कुकरेजा, पंकज सिन्हा, दिनेश माली, बब्बू माली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।