भाभी की बहन पर आया देवर का दिल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_360.html
ग्रामीणों ने दैहिक समीक्षा के बाद किया पुलिस के हवाले
खेतासराय(जौनपुर) ये इश्क़ नही आसां बस इतना समझ लीजिये ये आग का दरिया है इसमे डूब के ही जाना है कुछ यही पक्तियों के इर्द गिर्द फिर एक हुए प्रेमी युगल के लिए थाना बना साक्षी स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव में शुक्रवार की रात एक प्रेमी युगल घर से फरार हो गये दूसरे दिन शनिवार की सुबह प्रेमिका को घर छोड़ने आये प्रेमी की गांव वालों ने जम कर दैहिक समीक्षा की और पुलिस के हवाले कर दिया
खेतासराय(जौनपुर) ये इश्क़ नही आसां बस इतना समझ लीजिये ये आग का दरिया है इसमे डूब के ही जाना है कुछ यही पक्तियों के इर्द गिर्द फिर एक हुए प्रेमी युगल के लिए थाना बना साक्षी स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव में शुक्रवार की रात एक प्रेमी युगल घर से फरार हो गये दूसरे दिन शनिवार की सुबह प्रेमिका को घर छोड़ने आये प्रेमी की गांव वालों ने जम कर दैहिक समीक्षा की और पुलिस के हवाले कर दिया
जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के
गोसडी गांव निवासी लालमन राजभर के पुत्र रामानुज की शादी एक पूर्व स्थानीय
थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव में हुई थी तो उसके छोटे बेटे दीपक का
आना जाना उक्त गांव में अपनी भाभी के यहां था ..
उसी दौरान भाभी की बहन से दीपक की ऑंखें चार हो गई धीरे धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया दोनों चोरी छुपे मिलने जुलने लगे बीती रात दोनों घर से फरार हो गये और जीने मरने की कसमें खा ली अन्यत्र की गांव में जाकर रात बिताई सुबह में हु हल्ला के दोनों परिवारों के दबाव बनाने पर उक्त प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़ने उसके घर पहुंचा तो गांव वालों ने जम कर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर थाना परिसर स्थित मन्दिर में दोनों प्रेमी युगल को परिणय सूत्र में बांध दिया
उसी दौरान भाभी की बहन से दीपक की ऑंखें चार हो गई धीरे धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया दोनों चोरी छुपे मिलने जुलने लगे बीती रात दोनों घर से फरार हो गये और जीने मरने की कसमें खा ली अन्यत्र की गांव में जाकर रात बिताई सुबह में हु हल्ला के दोनों परिवारों के दबाव बनाने पर उक्त प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़ने उसके घर पहुंचा तो गांव वालों ने जम कर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर थाना परिसर स्थित मन्दिर में दोनों प्रेमी युगल को परिणय सूत्र में बांध दिया