स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोशित लोगों नें किया प्रदर्शन

गौराबादशाहपुर(जौनपुर)  स्थानीय थानान्तर्गत चोरसण्ड में स्थित सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिये आयी प्रसूता के परिजनों से कर्मचारियों द्वारा धन उगाही किये जानें तथा न दिये जानें पर जबरन जिला अस्पताल रेफर किये जानें और एम्बुलेंस न उपलब्ध कराये जानें के मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक कमेटी के लोगों नें सेामवार को अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवायी की मांग की।  
आरोप है कि शनिवार को रीना शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी इकराम गंज को प्रसव पीडा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जहां पर तैनात स्टाफ नर्स सुषमा सिंह ने प्रसव के बाद प्रसव कार्य के लिये चौदह सौ रूपये  की मांग की तथा दिनेश द्वारा पूरा पैसा न दिये जानें पर उसे जबरन जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। रेफर के उपरान्त अस्पताल परिसर में खडी 102 तथा 108 एम्बुलेंस सेवा के चालको नें रीना को जिला अस्पताल ले जानें से इन्कार करते हुये एक दूसरे के पास भेजते रहे। अन्त में दिनेश ने प्राइवेट जीप से जिला अस्पताल ले गया जहां ले जाते समय रास्ते में उसके पुत्र नें दम तोड दिया। 
     उक्त मामला जब सोमवार को जिला अपराध निरोध कमेटी के संज्ञान में आया तो अध्यक्ष जय सिंह राजपूत नें पीडिता के पति के साथ उक्त मामले की शिकायत प्रभारी चिकित्सक मनोज कुमार गौतम से की, परन्तु वहां से भी संतोषजनक जवाब नही मिला। इसपर आक्रोशित जय सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह, रमेश यादव, आशीष, यादवेन्द्र दत्त दूबे, राधेश्याम माली, अभिषेक यादव, बिन्द्रेश शर्मा, सतीश कुमार, पंकज गुप्ता आदि लोगों नें अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया तथा उक्त धांधली की जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवायी करनें तथा मृत बच्चे का मुआवजा देनें की मांग की।

Related

news 5346965043415605433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item