अखण्ड भारत की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिए आगे आएं युवाः अजय पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_347.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद के निर्देशन में 14 अगस्त 2016 से अखण्ड भारत दिवस पूरे भारत के 41 प्रांतों में क्रमशः मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जौनपुर के 13 प्रखण्डों में अखण्ड भारत कार्यक्रम करने का विहिप ने संकल्प लिया है। जिसमें करंजाकला व सोंधी प्रखण्ड में विभाग कार्याध्यक्ष सभाजीत सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। करंजाकला के कोठवार में जसवंत गुप्त एवं सोंधी के चिरैयाडीह दुर्गा माता मन्दिर पर मिठाई लाल चैहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अजय पाण्डेय ने कहा कि 14 अगस्त 1947 तक जिस भारत माता को फिरंगियों की बेड़ियों से आजाद कराने के लिये लाखों मां के सपूत हमेशा-हमेशा के लिये मां के आंचल में सो गये। उन्होंने जिस आजाद भारत की कल्पना की वह सार्थक नहीं हुआ और अर्द्धरात्रि को पुनः भारत के एक बड़े भू-भाग को अलग कर दिया गया जिसमें हमसे 62 जिले, 218 धर्मस्थल, 8 शक्तिपीठ के साथ हिंगलाज देवी, ढाकेश्वरी देव, वरूण देव, स्वामी नारायण मन्दिर तथा रानी, चिनाव, झेलम, सतलज, व्यास नदियों के पवित्र घाट छीन लिया गया और उसके बाद भी हम खण्डित भारत माता की प्रतिमा का पूजन करके गर्वान्वित होते हैं। श्री पाण्डेय ने भारत के नौजवानों से अपील करते हुये कहा कि देश के युवा को अब वायु की भांति गतिवान बनकर पुनः अखण्ड भारत की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिये आगे आना होगा। कार्यक्रम में जिला धर्मप्रसार प्रमुख देबी सेवक, अवधेश चैहान, पवन गुप्त, अरविन्द विश्वकर्मा, ललित, महातम, विनोद, महेन्द्र चैहान, राजेश चैहान, वशिष्ठ, राकेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।