अपनी सरकार की योजनाओ का विरोध कर रहे है सपा नेता श्रवण जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_336.html
जौनपुर। जिले के कुछ नेता ऐसे है जो प्रतिदिन अखबारो में सुर्खिया बनना पंसद करते है। ये लोग चाहे विपक्षी पार्टियों की योजनाओ का विरोध हो या अपनी पार्टी की जनहितकारी योजना सब पर वे कोई न कोई बयान जारी करके चर्चा में बने रहना चाहते है। इसी नेताओ में शामिल है सपा नेता श्रवण जायसवाल। ये नेताजी विरोधी पार्टियों के योजनाओ का विरोध समाजवादी पार्टी के बैनर तले करते है। जब उनके सरकार द्वारा कोई जनता का अहित करने वाली योजना चलाई जाती है तो वे व्यापार मण्डल का झण्डा डण्डा थामकर विरोध करना शुरू कर देते है। आज कल ये नेता शहर के बीच से निकाली जा रही दुद्धी - लुम्बनी मार्ग का विरोध करके चर्चा में बने हुए है। जबकि यह योजना प्रदेश सरकार की है।
उत्तर प्रदेश सरकार जौनपुर नगर के बीच से गुजरने वाली पालिटेक्निक चौराहा से कुत्तुपुर बाई पास तक सड़क को चौड़ी करके दुद्धी-लुम्बनी मार्ग से मिलाने का कार्य कर रही है। इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए जैसे ही जिला प्रशासन का बुल्डोजर दुकानो और मकानो पर चलना शुरू हुआ तो इस मार्ग के लोग दहल गये। शासन प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा। नजाकत भापते हुए सपा नेता श्रवण जायसवाल जनता को अपनी तरफ आर्कषित करने के लिए विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया। श्री जायसवाल ने इस विरोध प्रर्दशन के लिए व्यापार मण्डल का बैनर इस्तेमाल करते हुए शासन की तरफ से नामित सभासद संजय केडिया सपा नेता अनवारूल हक गुड्डू के अलावा दर्जन भर अपने समर्थको के साथ बैठक, व्यापारी पंचायत शुरू कर दिया।
इस मामले पर जब शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने श्रवण जायसवाल से सवाल किया कि यह तो आप की पार्टी की योजना है तो इस पर उनका जवाब मिला कि यह जनहित का मामला है इस लिए हम विरोध कर रहे है जब चुनाव आयेगा तो हमे इन्ही जनता के बीच जाना है।
दूसरा सवाल आपकी पार्टी है आप इसके लिए क्यो नही अखिलेश से मिलकर व्यापारियों की समस्याओ से अवगत कराते इस सवाल पर उनका कोई जवाब नही आया।
आप इसी से अंदाजा लगा सकते है इस विरोध का क्या मकसद है।
उत्तर प्रदेश सरकार जौनपुर नगर के बीच से गुजरने वाली पालिटेक्निक चौराहा से कुत्तुपुर बाई पास तक सड़क को चौड़ी करके दुद्धी-लुम्बनी मार्ग से मिलाने का कार्य कर रही है। इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए जैसे ही जिला प्रशासन का बुल्डोजर दुकानो और मकानो पर चलना शुरू हुआ तो इस मार्ग के लोग दहल गये। शासन प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा। नजाकत भापते हुए सपा नेता श्रवण जायसवाल जनता को अपनी तरफ आर्कषित करने के लिए विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया। श्री जायसवाल ने इस विरोध प्रर्दशन के लिए व्यापार मण्डल का बैनर इस्तेमाल करते हुए शासन की तरफ से नामित सभासद संजय केडिया सपा नेता अनवारूल हक गुड्डू के अलावा दर्जन भर अपने समर्थको के साथ बैठक, व्यापारी पंचायत शुरू कर दिया।
इस मामले पर जब शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने श्रवण जायसवाल से सवाल किया कि यह तो आप की पार्टी की योजना है तो इस पर उनका जवाब मिला कि यह जनहित का मामला है इस लिए हम विरोध कर रहे है जब चुनाव आयेगा तो हमे इन्ही जनता के बीच जाना है।
दूसरा सवाल आपकी पार्टी है आप इसके लिए क्यो नही अखिलेश से मिलकर व्यापारियों की समस्याओ से अवगत कराते इस सवाल पर उनका कोई जवाब नही आया।
आप इसी से अंदाजा लगा सकते है इस विरोध का क्या मकसद है।