सांसद बोले विभागीय समन्वय और तालमेल से होगा विकास

भदोही । जिले का सर्वागीण विकास तभी सम्भव है, जब सभी प्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण आपसी ताल मेल और  बिना भेदभाव  के साथ विकास कार्यो का कियान्वयन कराये। जनपद के सार्वजनिक स्थलो एवं विद्यालयो में आवश्कतानुसार स्वच्छ मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराये जाय।  वर्षा ऋतु के पश्चात् मरम्मत योग्य सड़को को लोनिवि टेंडर कराके अतिशिर्घ ठीक कराये जाय, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना से अधिक से अधिक किसानो को बिमीत कराकर लाभान्वित कराये।   जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्टेªट के सभागार में अध्यक्षता करते हुए सांसद विरेन्द्र सिंह ने सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को दी है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को खण्ड विकास अधिकारीगण/बैंकर्स लाभान्वित कराने में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणधीन सड़को को समय सीमा के भीतर ठीक कराया जाय, यह भी कहे कि जो निर्माण कराये जाय, वे मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त पादर्शितायुक्त हो, सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित कराया जाय, इसी प्रकार राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराये जाय, उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना प्रथम बार लागू हुआ है। इस योजना से अधिक से अधिक किसानो को जागरूक कर लाभान्वित कराया जाय, सर्व शिक्षा अभियान के समीक्षा दौरान कहे कि विद्यालयो में डेªस वितरण के साथ मिड डे मिल मिनू के अनुरूप नियमित रूप से बच्चांे को वितरित की जाय, इसके अतिरिक्त प्रमुख योजनाओ मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री अर्बन आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभागो के अधिकारियों से उनके विभागो में अब तक के प्रगति की जानकारी कर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिये।
>     इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी हरीलाल यादव, मुख्य विकास अधिकारी आर0पी0मिश्रा, मु0चि0अ0 डा0डी0के0सोनकर, परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्रा, अन्य विभागो के अधिकारी के आलावा भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक उपस्थित थे।

Related

news 2853324615172857722

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item