छात्रो के ऊपर लादे गये फर्जी मुकदमे वापस लिया जाय : के पी सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_321.html
जौनपुर। बीआरपी कालेज बमकाण्ड में जेल भेजे गये तीनो आरोपियों का मामला अब पूरी तरह से तुल पकड़ लिया है। आज भाजपा सांसद के पी सिंह एसपी से मुलाकात करके अपना जोरदार विरोध दर्ज कराया। उन्होने एसपी को चेतवानी दिया कि तीनो आरोपियों ऊपर लादे गये फर्जी मुकदमे वापस नही लिया गया तो हम इसे संसद में उठाऊगां। एसपी ने तत्काल सीओ सिटी और थानाध्यक्ष लाईनबाजार को आदेशित किया कि पूरी निष्पक्षता से जांच किया जाय किसी को भी फर्जी मुकदमें में न फसाया जाय।
बीते बुध्दवार को नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास दो छात्र गुटो में मारपीट हवाई फायरिंग और बमबाजी हुई थी। इस मामले एक छात्र पिटाई कारण घायल हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के नेताओ के इशारे पर छात्र नेता प्रवीण सिंह और उसके भाई सचिन सिंह को नामजद मुल्जिम बनाया और पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने प्रवीण सिंह को उनके घर से बुलाकर गिरफ्तार किया। उसके बाद रात करीब 12 बजे भूपतिपट्टी गांव निवासी एनएसयूआई के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह भारद्वाज को उनके घर से गिरफ्तार किया और तीसरा अंकित सिंह को उसके घर हुसेनाबाद से पकड़कर हत्या के प्रयास समेत कई धराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
आदित्य सिंह मां निशा सिंह और पिता जयप्रकाश सिंह साथी ने बताया कि उनका बेटा घटना वाले दिन विमार था वह पूरे दिन घर पर दवा खाकर आराम कर रहा था। पुलिस रात बारह बजे मेरे घर पहुंचकर मेरे बेटे को यह कहकर साथ ले गयी कि पुछताछ करके छोड़ दिया जायेगा। लेकिन पुलिस अपना रंग दिखाते हुए मेरे लाल को फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया है। आदित्य को फर्जी मुकदमें फसाये जाने की चर्चा पूरे जिला में फैल चुकी है। आज सांसद के पी सिंह एसपी अतुल सक्सेना से मिलकर जेल भेजे गये तीनो आरोपियों के ऊपर लादे गये फर्जी मुकदमो को वापस लेने की मांग किया। उसके बाद सांसद ने जेल जाकर तीनो छात्रो से मिलकर उन्हे ढाढस बधाया।
बीते बुध्दवार को नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी इण्टर कालेज के पास दो छात्र गुटो में मारपीट हवाई फायरिंग और बमबाजी हुई थी। इस मामले एक छात्र पिटाई कारण घायल हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के नेताओ के इशारे पर छात्र नेता प्रवीण सिंह और उसके भाई सचिन सिंह को नामजद मुल्जिम बनाया और पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने प्रवीण सिंह को उनके घर से बुलाकर गिरफ्तार किया। उसके बाद रात करीब 12 बजे भूपतिपट्टी गांव निवासी एनएसयूआई के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह भारद्वाज को उनके घर से गिरफ्तार किया और तीसरा अंकित सिंह को उसके घर हुसेनाबाद से पकड़कर हत्या के प्रयास समेत कई धराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
आदित्य सिंह मां निशा सिंह और पिता जयप्रकाश सिंह साथी ने बताया कि उनका बेटा घटना वाले दिन विमार था वह पूरे दिन घर पर दवा खाकर आराम कर रहा था। पुलिस रात बारह बजे मेरे घर पहुंचकर मेरे बेटे को यह कहकर साथ ले गयी कि पुछताछ करके छोड़ दिया जायेगा। लेकिन पुलिस अपना रंग दिखाते हुए मेरे लाल को फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया है। आदित्य को फर्जी मुकदमें फसाये जाने की चर्चा पूरे जिला में फैल चुकी है। आज सांसद के पी सिंह एसपी अतुल सक्सेना से मिलकर जेल भेजे गये तीनो आरोपियों के ऊपर लादे गये फर्जी मुकदमो को वापस लेने की मांग किया। उसके बाद सांसद ने जेल जाकर तीनो छात्रो से मिलकर उन्हे ढाढस बधाया।