जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर।  जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद जौनपुर कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पूर्वान्ह सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओ दयाराम द्वारा सांसद जौनपुर,सांसद मछलीशहर राम चरित्तर निषाद, एमएलसी वृजेश कुमार सिंह प्रिंशू को बुके देकर स्वागत किया।पीडी जगदीश त्रिपाठी ने 28 मई 2016 की बैठक एवं उसकी परिपालन आख्या सदन में प्रस्तुत किया साथ ही अपने-अपने विभाग से संबंधित आख्या अन्य अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी। उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2016-17 में जुलाई माह तक 7009.09 लाख रू0 उपलब्ध रहा शतप्रतिशत धन ब्यय करते हुए कुल 21.39 लाख मानव दिवस सृजन किया गया एवं 99885 परिवारों को मॉग के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया गया जिसमें 123 परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया गया। पीडी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामींण आजीविका मिशन के तहत अब तक 175 समूह का गठन , 83 को रिवाल्बिंग फंड तथा 26 को बैंक लिंकेज कराया गया। प्रधानमंत्री ग्रामींण आवास योजना के तहत 1.20 लाख रू0 की लागत से आवास बनवाया जायेगा। राजीव सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामींण कौशल योजना के तहत 161 बेरोजगारों को सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया। कौशल विकास योजना में 41 प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा 3444 वेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया गया।  अधि0अभि0 आरईएस एन.के.द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-10 का कार्य दिसम्बर 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। योजना-2 का कार्य खेतासराय से खुटहन पर तीन बार निविदा प्रकाशित की गयी थी। निविदा न प्राप्त होने के कारण अनुबंध नही किया जा सका पुनः निविदा की कार्यवाही की जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के बारे में बताया। पीओ डूडा एम.पी.सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 सितम्बर 2016 तक आवेदन पत्र मॉगे गये है। ई.ओ. नगरपालिका संजय शुक्ला ने बताया कि शहर में सभी के शौंचालय बनवाने की योजना चल रही है।डीडीएजी अशोक उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत 531 राजकीय नलकूपों एवं 86705 निजी नलकूपों द्वारा जिले में सिचाई किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना के खरीफ मौसम के लिए 10 अगस्त 2016 तक योग्य 35207 कृषको को फसल वीमा योजना से आच्छादित किया गया है। सीएमओ डा0 रविन्द्र कुमार ने अपने 12 विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। बीएसए गजराज प्रसाद यादव ने सर्व शिक्षा अभियान/मध्यान्ह भोजन योजना के तहत 11 योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार योजना के बारे में डीपीओ पवन कुमार यादव ने सदन को अवगत करायाकि 5351 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। डीएसओ डॉ0 आरके तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एलपीजी कनेक्शन ग्रामींण के बारे में कोई दिशा निर्देश अभी नही प्राप्त हुआ है। समिति के सदस्यो ने जनहित के प्रश्नों को सदन में रखा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  संबंधित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही कराकर लिखित अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अध्यक्ष को आश्वस्त किया किया कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जायेगा।  इस अवसर पर सांसद मछलीशहर राचरित्तर निषाद,एमएलसी वृजेश सिंह प्रिंशू, विधायक प्रतिनिधि अजय त्रिपाठी, शिमलानन्दन राय, खुर्शीद अनवर, लकी यादव, सदस्य कल्वे हसन, बांकेलाल सोनकर, भागवत, हरेन्द्र यादव, राजेश यादव, भानुप्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, अधीक्षण अभि0 विद्युत एकेमिश्र, डीएफओ एपी पाठक, डीआईओएस भास्कर मिश्र, ए.ई. डीआरडी.ए कमलेश श्रीवास्तव, सीवीओ डा0 विरेन्द्र सिंह, अधि0अभि0 विद्युत एससीसोनौदिया, बीबी सिंह, बीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6719303411495772217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item