पेड़ गिरने से बादल की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_291.html
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील के भलुवाही गांव में पेडत्र गिरने से एक पालतू घोड़े की मौत हो गयी। उसकी कीमत तीन लाख बतायी जा रही है। उक्त गांव निवासी सत्यम सिंह ने बादल नामक घोड़ा पाल रखा था। बीती रात बारिश के कारण घर के बाहर शीशम का पेड़ गिर गया और बादल गंभीर रूप से घायल हो गया और आधे घण्टे में छटपटाने के बाद उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर तहसील कर्मियों ने आकर जानकारी ली।