राखी बनाओ प्रतियोगिता में आदित्य ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_252.html
जौनपुर। नगर के अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। घोषणा के अनुसार आदित्य शुक्ला प्रथम, वैशाली मौर्या द्वितीय व दिपांशी सिंह तृतीय आयी। इसके बाद संस्था के कोषाध्यक्ष आशीष शुक्ला एडवोकेट, प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे व उप प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित अन्य उपस्थित रहे।