पुलिस के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

जौनपुर। यातायात पुलिस पर लापरवाही से साथी की मौत का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर टीडी कालेज चैकी प्रभारी को निलम्बित करने की मांग किया। छात्रों ने बताया कि बीते सोमवार को तिलकधारी इण्टर कालेज के कक्षा 11 के छात्र 16 वर्षीय नितिन यादव की बीआरपी इण्टर कालेज के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसमें पुलिस प्रशासन की व्यापक लापरवाही दिखी। घटना के घण्टों बाद छात्र सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। यदि उसे समय से अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। घटना के कुछ दूर पर टीडी कालेज पुलिस चैकी है। लेकिन पुलिस ने उसे अस्पताल नहीं पहंुचाया। एक महिला ने मदद की और उसे अस्पताल भेजवाया। उन्होने मांग किया कि मृतक के परिजनों का आर्थिक सहायता दिया जाय तथा टीडी कालेज चैकी प्रभारी को निलम्बित किया जाय। इस अवसर पर शैलेष यादव, संजय यादव, सन्तोष यादव, अभिषेक, आशुतोष वर्मा, विकास कुमार, अमन यादव, सहिल ,शुभम् आदि मौजूद रहे।

Related

news 5994146479918707494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item