सूचना विभाग में शोक
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_235.html
जौनपुर । सूचना विभाग के वाहन चालक लल्लन यादव के पिता पुर्णमासी यादव का देहान्त गत दिवस गांव बडकी बेलहरी बलिया में बिमारी के कारण हो गया। स्व0 यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए सूचना विभाग में दो मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से इस दुःख को सहन करने के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर सूचना विभाग के के0के0 त्रिपाठी, कंचन सिंह, निगार फात्मा, अवनीश यादव, सुमित सिंह, लालबहादुर, हरीलाल गौतम एवं पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे।