होगी आरपार की लड़ाई: रमेश सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संगठन के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वाहन पर आगामी 1 सितम्बर को विधान भवन लखनऊ के प्रदर्शन घेराव को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य सुझाव दिया। बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेशमंत्री रमेश सिंह ने कहा कि संगठन अपनी बहुपशिक्षित मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है तथा सातवें वेतन आयोग की विसंगति वित्तविहिन शिक्षकों को पांच अंकों में मानदेय, राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सकीय सुविधा दिलाना हमारी प्रमुख मांगों में है। इसको हम आप सबके एकजुटता के बल पर प्राप्त करके ही रहेंगे। इसके लिए हमको जेल ही क्यों न जाना पड़े।
    मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर अनुदेशकों को संविदा शिक्षक के रुप में समायोजित कराना तथा व्यवसायिक शिक्षकों को शिक्षक के पद पर आमेलित कराने के लिए भी हमारा संगठन दृढ़ प्रतिज्ञ है। उन्होंने 1 सितम्बर को भारी संख्या में शिक्षकों से लखनऊ पहुंचने का आह्वाहन किया।
    अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी 1 सितम्बर को विधान भवन लखनऊ के प्रदर्शन घेराव को दृष्टिगत रखकर 6 तहसीलों के अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं जो रक्षा बन्धन के बाद जनपद के विद्यालयों का सघन दौरा कर शिक्षकों को प्रेरित करेंगे। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने संचालन करते हुये बताया कि मा. शिक्षक विधायक चेतनारायण के प्रयास से एन.पी.एस. की ग्रान्ट जनपद को प्राप्त हो चुकी है। जो शीघ्र ही आजकल में जुलाई माह का वेतन शिक्षक कर्मचारियों के बैंक खाते में जायेगा। अन्त में सरस्वती इण्टर कालेज शास्त्री नगर के कार्यरत शिक्षक श्री रामफेर प्रचेता जिनकी आयु 60 वर्ष थी विगत कई दिनों से बी.एच.यू. मे ईलाज करा रहे थे जिनका दुःखद निधन 15 अगस्त को हो गया जो एक योग्य शिक्षक एवं संघनिष्ठ भी थे। उपस्थित जनों ने उनके मृत्यु  पर 2 मिनट का मौन रखकर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
    बैठक में शशि प्रकाश मिश्र, अखिलेश पाण्डेय, विजय बहादुर यादव, रविन्द्र प्रसाद मिश्र, अतुल सिंह, अजय प्रकाश सिंह, मो0 आजम खां, गजाधर राय, चन्द्र प्रकाश दूबे, अरविन्द सिंह सिरसी, आशीष मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, सुनिल सिंह, जय किशुन यादव, संतोष सिंह, तेरस यादव, राम सेवक राम, प्रदीप सिंह, बी.डी. सिंह, गजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


Related

news 9096720008271406571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item