पप्पू माली को स्वजातीय बंधुओं ने चुना नया अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_211.html
जौनपुर। माली समाज की बैठक शनिवार को हुई जहां समाज के नये जिलाध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष साहेब लाल माली की उपस्थिति में सर्वसम्मत से समाजसेवी छोटे लाल माली को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। इस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके श्री माली का जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात् नये अध्यक्ष श्री माली ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका मैं भली-भांति निर्वहन करूंगा। समाज के लिये वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष साहेब लाल माली सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये श्री माली के साथ समाज को आगे ले चलने की अपील किया। इस अवसर पर जगदम्बा प्रसाद माली, लक्ष्मी प्रसाद माली, राजकुमार माली, सुरेन्द्र माली के अलावा सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष श्री माली ने समस्त अतिथियों व आगंतुकांे एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।