फौजदार के आल्हा ने से श्रोता मंत्रमुग्ध
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_202.html
जौनपुर। रियो ओलंपिक में भारत की वीरांगना साक्षी मलिक ने कांस्य पदक हासिल करके जहां एक ओर भारत को गौरवान्वित करते हुये विश्व में अपनी कीर्ति -कौमुदी बिखेर दी है वहीं दूसरी ओर शाहगंज विधानसभा सभा के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा इण्डिया स्पोट्र्स संघ के अध्यक्ष दया शंकर सिंह द्वारा साक्षी मलिक की महान उपलब्धि एवं गौरव गाथा के सन्दर्भ में एक लाख रुपये नकद पुरस्कार तथा विधान सभा शाहगंज में सम्मानित करने का पावन संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में सुइथा कला विकासखण्ड स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में उनके द्वारा समयानुकूल पारंपरिक आल्हा गायन का भव्य आयोजन किया गया। आल्हा के ख्यातिलब्ध ओजस्वी गायक फौजदार सिंह ने आल्हा के माध्यम से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके हाव भाव को देख तथा आल्हा को सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो वीर रस स्वयं वीरता का रूप धारण कर अपनी तलवार निकाल लिया हो। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सेवा भाव हीं जनतन्त्र का मूल मंत्र है उसी भावना के अनुरूप शाहगंज विधानसभा के लोगों के सम्मान की रक्षा एवं विकास की भावना तथा सबका साथ -सबका विकास का संकल्प लेकर सबके स्नेह, प्रेम एवं आशीर्वाद की कामना करते कर्म पथ पर अग्रसर हो रहा हूँ। इस अवसर पर विनय सिंह, अजीत प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, राम स्वारथ बिन्द, भानू सिंह आदि उपस्थित रहे।