किसानों को समय से सुविधा उपलब्ध कराये : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_187.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी डा विरेन्द्र कुमार सिंह से पशुओं के टीकाकरण के बारे में
जानकारी मॉगी, सीवीओ ने बताया कि 718000 के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक
630000 पशुओं का टीकाकरण कराया गया। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीन
प्राप्त हो चुकी है टीकाकरण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने लोहिया ग्राम में टीकाकरण पर असंतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को खरीफ में बीज के बारे में
जानकारी प्राप्त किया। उप निदेशक कृषि ने बताया कि डीबीटी में 777729 के
सापेक्ष 8507 किसानों को लाभ पहुचाया गया है। जिलाधिकारी ने अगस्त माह तक
शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित
किया कि किसानों को मृदा परीक्षण के बाद फसल में लाभ का क्या अन्तर आ रहा
है। प्रधानमंत्री फसल बीमा में मात्र 260 ऋण न लेने वाले किसानों को लाभ
दिलाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा एलडीएम, ओरियन्टल बैंक, उप निदेशक कृषि
को पूरी रिपोर्ट तैयारकर आज ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी
ने रबी फसल में किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री फसल योजना,
डीबीटी वितरण, अन्य योजनाओं के बारे में न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठी के
माध्यम से किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के लिए सौ किसान
सहायकों को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया। प्रभारी जिला कृषि रक्षा
अधिकारी द्वारा मात्र तीन छापे में 28 दुकानों के नमूने लेने पर नाराजगी
व्यक्त किया तथा कार्य में लापरवाही बरतने के लिए आज ही कृषि निदेशक से
प्रभार हटाने के लिए पत्र प्रेषित कराने का निर्देश दिया। भूमि संरक्षण
अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह, द्वितीय सुग्रीव प्रसाद वर्मा को डार्क जोन वाले
11 विकास खण्डों में तालाब खुदवाने तथा किसानों को मत्स्य बीज का लाभ
दिलाने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 विद्युत एस0सी0 सोनोदिया, बी के गुप्ता
को मानक के अनुसार विद्युत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डा0 सुरेश
कन्नौजिया कृषि वैज्ञानिक को कृषि परिसर में मृदा परीक्षण कराने में सहयोग
करने का निर्देश दिया। एआर कॉपरेटिव गणेश गुप्ता को खाद पर्याप्त मात्रा
में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह ने बताया
कि खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर सहायक अभि लघु सिचाई
उमाकान्त त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह, द्वितीय
सुग्रीव प्रसाद वर्मा, एलडीएम एमपी राय, अधि.अभि. सिचाई एस के सिंह, अधि
अभि नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद, जिला गन्ना अधिकारी हुडा सिद्दीकी, कृषि
वैज्ञानिक डॉ सुरेश कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।