कैडिल से लगी आग में क्षति
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_184.html
जौनपुर। खेतासराय कस्बे के सालारगंज मोहल्ले में एक घर में सोते समय आग लगने से जहां हजारों के सामान की क्षति हुई वही परिजनों में अफरा तफरी मच गयी । बताते हैं कि उक्त मोहल्ला निवासी तसव्वर के घर बीती रात में परिवार सो रहा था जहां मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जला होने के कारण घर में कैंडिल लगी हुई थी । जिससे अचानक घर में रखा सामान धू धू कर जलने लगा शोर सुनकर मौके पर पहुँचे पास पड़ोस के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा कम्बल, कपड़ा, अनाज, घर गृहस्थी का सामान सहित 10 हज़ार नकद आग की भेट चढ़ चुका था ।