श्रमजीवी बम काण्ड का दूसरा आरोपी दोषी करार बुधवार को सुनाई जायेगी सजा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_172.html
जौनपुर। श्रमजीवी बम विस्फोट काण्ड के दूसरे आरोपी बंगलादेश का निवासी ओबैदुर्रहमान को अपर सत्र न्यायाधीश बुधिराम की अदालत ने आज दोषी करार दिया है। माननीय न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया सजा 31 अगस्त को सुनाई जायेगी।
उसे बम बनाने का आरोपी पाया गया है। इस काण्ड में टेªन में बम रखने के आरोप में रोनी उर्फ आलमगीर को 30 जुलाई की फासी की सजा सुनाई जा चुकी है। इस काण्ड के दो आरोपी नफिकुल विश्वास और याहिया हैदराबाद की जेल में बंद है।
मालूम हो कि 28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी टेªन में राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास हरिहरपुर रेलवे क्रांसिग के पास जनरल बोगी में विस्फोट हुआ था जिसमें एक दर्जन लोगो की मौत हो गयी थी। और कई लोग घायल हो गये थे।
उसे बम बनाने का आरोपी पाया गया है। इस काण्ड में टेªन में बम रखने के आरोप में रोनी उर्फ आलमगीर को 30 जुलाई की फासी की सजा सुनाई जा चुकी है। इस काण्ड के दो आरोपी नफिकुल विश्वास और याहिया हैदराबाद की जेल में बंद है।
मालूम हो कि 28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी टेªन में राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास हरिहरपुर रेलवे क्रांसिग के पास जनरल बोगी में विस्फोट हुआ था जिसमें एक दर्जन लोगो की मौत हो गयी थी। और कई लोग घायल हो गये थे।