गोलीबारी की अफवाह से पुलिस हलकान

जौनपुर।  सराख्वाजा थाना क्षेत्र के मीरापुर गाँव निवासी व बहुचर्चित रमेश तान्त्रिक हत्या काण्ड के आरोपी सूबेदार सिंह रविवार की रात खुटहन थाना क्षेत्र के बनकठा गाँव स्थित अपनी ससुराल में अत्यधिक शराब का सेवन कर लेने से तख्त से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार वाराणसी में चल रहा है। बताते हैं कि उनका एक पखवारे पूर्व से किसी बात को लेकर पत्नी से अनबन चल रही थी। मामले में फैली गोली मारे जाने की अफवाह से दो थानों की पुलिस हलकान रही। बनकठा गाँव निवासी दीपक सिंह के यहाँ अपनी ससुराल में नशे में धुत सूबेदार सिंह अपनी स्कार्पियो गाड़ी से पहुचा। उनके साथ खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव निवासी गुड्डू सिंह भी थे। बताते है कि इनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर उनकी पत्नी एक सप्ताह पूर्व मायके चली आई थी। उसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से कहा सुनी होने लगी। तख्ते पर बैठे सूबेदार झटके से खड़े होने लगे कि नशे के चलते अनियंत्रित होकर सर के बल नीचे फर्श पर गिर पड़े। बेहोशी की हालत में उन्हें निजी चिकित्सालय  शाहगंज लेकर गये। जहां हालत ठीक न होने पर ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर फैलाई गई गोली मारने की अफवाह से आम जन के साथ साथ सरपतहा व खुटहन थाने की पुलिस हलकान रही।

Related

news 4180688685433785619

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item