सड़क काटने से रोकने पर पुलिस ने पीटा

जौनपुर। सुजानगंज मे बेलवार रोड पर सड़क काटने से रोकना एक व्यापारी को बहुत महंगा पडा और पुलिस ने दो भाइयों  को थाने में ले जाकर जमकर पीटा । बेलवार रोड पर डा0वारिस अली अपना निजी नर्सिंग होम चलाते है इनके सामने पवन हलवाई का निर्माणाधीन मकान है वारिस अली अपने मकान का गन्दा पानी सड़क काटकर पवन के मकान के सामने बहाते है । बरसात मे पवन हलवाई कुछ नही बोले लेकिन बरसात बन्द होने के बाद वे मकान निर्माण कराने के लिए अपने सामने नाली पाट दी उसके बाद वारिस अली ने थाने पर जाकर शिकायत की थानाध्यक्ष आधा दर्जन सिपाही भेजकर पवन तथा उसके भाई सन्तोष हलवाई को  थाने लाकर पीटा कहा छोड़ दिया यह बात जब व्यापारियों  को पता चली तो लोगों ने बेलवार रोड पर बैठक करके पुलिस की कार्यवाही पर आक्रोश ब्यक्त किया गया बुधवार को सभी ब्यापारी बन्दी रखेगे ।

Related

news 6569520753714335729

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item