सड़क काटने से रोकने पर पुलिस ने पीटा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_165.html
जौनपुर। सुजानगंज मे बेलवार रोड पर सड़क काटने से रोकना एक व्यापारी को बहुत महंगा पडा और पुलिस ने दो भाइयों को थाने में ले जाकर जमकर पीटा । बेलवार रोड पर डा0वारिस अली अपना निजी नर्सिंग होम चलाते है इनके सामने पवन हलवाई का निर्माणाधीन मकान है वारिस अली अपने मकान का गन्दा पानी सड़क काटकर पवन के मकान के सामने बहाते है । बरसात मे पवन हलवाई कुछ नही बोले लेकिन बरसात बन्द होने के बाद वे मकान निर्माण कराने के लिए अपने सामने नाली पाट दी उसके बाद वारिस अली ने थाने पर जाकर शिकायत की थानाध्यक्ष आधा दर्जन सिपाही भेजकर पवन तथा उसके भाई सन्तोष हलवाई को थाने लाकर पीटा कहा छोड़ दिया यह बात जब व्यापारियों को पता चली तो लोगों ने बेलवार रोड पर बैठक करके पुलिस की कार्यवाही पर आक्रोश ब्यक्त किया गया बुधवार को सभी ब्यापारी बन्दी रखेगे ।